Trending Nowदेश दुनिया

Piyush Jain News: सोने की ईंट से पीयूष जैन पर टूटेगा एक और मुसीबत का पहाड़, दुबई से जुड़े तार! जानें क्या है मामला

कानपुर: ‘कालेधन के कुबेर’ के रूप में चर्चा में आए कानपुर (Kanpur IT Raid) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर एक और मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है. कानपुर (Kanpur News) और कन्नौज का मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain News) अब गोल्ड स्मगलिंग केस (Piyush jain gold smuggling Case) में फंसता दिख रहा है. पीयूष जैन के घर से बरामद सोने की ईंटों को लेकर एजेंसी को शक है कि इनकी तस्करी की गई है. जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI News) को शक है कि पीयूष जैन के घर से जो 23 किलो सोने की ईंट या बिस्किट बरामद हुए हैं, वे दुबई से आए हैं. इसलिए पीयूष जैन की अकूत संपत्ति के तार गोल्ड स्मगलिंग से भी जुड़े होने का शक पैदा हो गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीजीआई विंग ने ये केस राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया है. दरअसल, पीयूष जैन के खिलाफ लगातार छठे दिन कार्रवाई जारी है. डीजीजीआई की टीम को शक है कि पीयूष जैन के कानपुर वाले घर से मिले सोना दुबई से लाया गया है. एजेंसी को शक है कि दुबई में गोल्ड पर टैक्स नहीं है, इसलिए वहां से गोल्ड की तस्करी सबसे ज्यादा होती है और हो सकता है कि पीयूष जैन ने यही रास्ता अपनाया हो.

 

फिलहाल, डीआरआई की टीम अब पता लगाएगी कि ये सोना कहां से आया है और क्या ये सोना तस्करी कर लाया गया? क्या इसके पीछे कोई गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट है, क्या इस सोने पर कस्टम ड्यूटी चुकाई गई? डीआरडी इस बात का भी पता लगाएगी कि आखिर पीयूष जैन ने ये सोना किससे खरीदा. फिलहाल, डीआरआई की जोनल यूनिट इस मामले पर नजर बनाए हुए है. अगर पीयूष जैन की इनमें संलिप्तता पाई जाती है तो एक और केस दर्ज होगा.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: