कार पर पड़ी धूल तो पड़ोसी से उलझ गए DSP, अर्धनग्न हाल में ही गाली-गलौज कर बीच सड़क करने लगे मारपीट

- पूरी घटना पास लगे मकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा के पड़ोसी को मकान निर्माण कराना महंगा पड़ गया. डीएसपी की कार को पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की धूल क्या लगी लोकायुक्त डीएसपी अर्धनग्न हालत में ही पड़ोसी पर लात-घूसे बरसाने लगे. जब पड़ोसी मकान मालिक वहां से जान बचा कर भागा तो डीएसपी साहब अर्धनग्न हालत में ही डंडा लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े. यह पूरी घटना पास लगे मकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी.
संदीप विज जब वेदांत शर्मा से बात कर ही रहे थे कि तभी डीएसपी ताव में आ गए और संदीप विज के साथ हाथापाई करने लगे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कॉलोनी की बीच सड़क पर दोनों एक-दूसरे से उलझ रहे हैं. जब संदीप विज अपनी जान बचा कर भागने लगे तो शर्मा घर से डंडा लेकर आए ओर उसे मारने दौड़े.
इंदौर में डीएसपी के पड़ोसी को मकान निर्माण कराना महंगा पड़ गया। डीएसपी की कार को पड़ोस में बन रहे मकान की धूल क्या लग गयी डीएसपी अर्धनग्न हालात में मकान मालिक को लातघूसों से मारते रहे हालांकि DSP का कहना है गंदगी साफ कराने की बात कहने पर पड़ोसी ने बदसलूकी की l
कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश जमरे ने डीएसपी वेदांत शर्मा की ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. उनका कहना है कि संदीप विज की तरफ से शिकायत मिलने पर भी मामला दर्ज किया जाएगा. हालांकि, वेदांत का कहना है कि 6 महीने से संदीप विज के मकान में काम चल रहा है, जिसके चलते मकान निर्माण का मलबा उनके घर के करीब फेंका जा रहा था. बतौर डीएसपी कई बार संदीप को गंदगी साफ कराने को कहा तो वो उलटे बदसलूकी और मारपीट करने लगे.