Trending Nowशहर एवं राज्य

बस्तर से पैदल निकले हैं सीएम निवास घेरने स्कूल सफाई कर्मचारी…

बस्तर के सभी जिलों के स्कूल सफाई कर्मचारी संघ 18 दिसंबर से पैदल निकले हैं। मुख्यमंत्री निवास घेराव करने के लिए जा रहे हैं।

उनकी मांग है कि उनका नियमितीकरण किया जाए या फिर कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए उन्हें शहर प्रवेश के समय श्यामतराई के पास आधे घंटे के लिए रोक दिया गया था फिर उन्हें अभी आगे जाने दिया गया।

Share This: