जोन कमिश्नर पर टूट पड़े लोग, गंदगी फैला रहे अस्पताल के खिलाफ नहीं की कार्रवाई, मामला बिगड़ता देख भागे अफसर

रायपुर : रायपुर नगर निगम के अफसर लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। मोवा इलाके में एक अस्पताल की लगातार शिकायत के बाद भी अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप था कि जानबूझकर अफसर अस्पताल को संरक्षण दे रहे हैं। शुक्रवार को लोगों ने अस्पताल के पास जाकर हंगामा किया और निगम के अफसरों को मामला शांत करवाने पहुंचना पड़ा। इसके बाद ही अफसर लोगों के गुस्से का शिकार हो गए। लोग अफसरों पर टूट पड़े, उनके साथ गाली-गलौज की गई। स्थिति को बिगड़ता देख अफसरों ने यहां से लौटने में ही भलाई समझी।
इस मामले में विरोध करने इलाके के भाजपा नेता ओमप्रकाश साहू भी पहुंचे थे। ओमप्रकाश ने बताया कि मोवा इलाके में सड़क पर एक ही तालाब है, यह भी निगम की अनदेखी की वजह से गंदगी का शिकार हो रहा है। कुछ वक्त पहले यहां ममता अस्पताल ने अपने गंदे पानी की नाली तालाब से जोड़ दी थी। इसी तालाब में लोग निस्तारी के लिए आते हैं। ऐसे में तालाब में अस्पताल का दूषित पानी आने से बीमारी फैलने का खतरा है।
मोवा इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत जोन 9 के कमिश्नर संतोष पांडे से की थी, मगर अफसरों ने लोगों पर ही धौंस जमाना शुरू कर दिया। सभी ने कहा कि अस्पताल के सामने से भी एक नाली गुजरी है, अस्पताल का गंदा पानी इस नाली में बहाया जाना चाहिए, मगर अफसरों ने बात नहीं मानीं। इस वजह से लोगों ने गुस्से में आकर अफसरों को ही खरी खोटी सुना दी। अब इस मामले में तालाब में अस्पताल का गंदा पानी जाने से रोकने की मांग इलाके की पार्षद द्रोपदी हेमंत पटेल से भी की गई है।