Trending Nowशहर एवं राज्य

सांसद विजय बघेल कलेक्टर चेंबर में धरने पर बैठे, दो वार्डों में गलत मतगणना का आरोप

दुर्ग। सांसद विजय बघेल कलेक्टर चेंबर में धरने पर बैठ गए हैं। सांसद बघेल ने भिलाई नगर निगम के दो वार्डों में गलत मतगणना का आरोप लगाया है। बता दें कि दो वार्डों में बीजेपी के 2 महिला प्रत्याशियों की हार हुई है। सांसद का आरोप है कि शासन के दबाव में प्रत्याशियों को हराया गया है। उनकी माने तो रिकाउंटिंग की मांग को भी नहीं माना गया है। अब सांसद विजय बघेल न्याय न मिलने तक चेम्बर में ही डटे रहेंगे।

Share This: