Trending Nowक्राइम

दो अलग-अलग हादसों में पंचायत सचिव और पटवारी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने बरामद की लाश

कवर्धा, जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। दो अलग-अलग हादसों में पटवारी और पंचायत सचिव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कवर्धा में पंचायत सचिव की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा तरेगांव थाना के पचराही के पास हुआ है। मृतक पंचायत सचिव बोड़ला ब्लाक के कुकरा पानी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थे। मौत की सूचना परिजनों को दे दी है।

जबलपुर में पटवारी की मौत

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रफ्तार के कहर से एक और जान चली गई। नेशनल हाईवे में एक तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से बाइक पटवारी की मौत हो गई। हादसा बीती रात बीती रात की है। सिहोरा थाना क्षेत्र के बरगी गांव में हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक पटवारी कटनी में पदस्थ था।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: