Trending Nowशहर एवं राज्य

निगम जोन 6 ने सिद्धार्थ चैक से संतोषी नगर तक अभियान चलाकर 25 अवैध ठेले, गुमटी हटाये, 5 ठेले जप्त किये

  • 1500 रू. जुर्माना वसूला, वार्ड 62 बकरा मार्केट में शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को तोडा 

रायपुर : आज नगर निगम रायपुर के जोन 6 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर श्री नेतराम चंद्राकर के निर्देष पर जोन के तहत आने वाले सिद्धार्थ चैक से लेकर संतोषी नगर मार्ग तक अभियान चलाकर लगभग 25 अवैध ठेले गुमटियों को हटाने 5 ठेलो को स्थल पर जप्त करने एवं 1500 रू. का जुर्माना वसूलने की कडी प्रषासनिक कार्यवाही नगर निवेष सहायक अभियंता श्री अतुल चोपडा, उपअभियंता श्री हिमांषु चंद्राकर, सुश्री मेघा साहू की उपस्थिति में की ।
निगम जोन 6 नगर निवेष विभाग ने शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 के क्षेत्र में बकरा मार्केट क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को थ्रीडी एवं मजदूरों की सहायता से तोड़ने की कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया ।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: