Trending Nowशहर एवं राज्य

फाफाडीह शराब दुकान में भारी गंदगी: 30 हजार रू. का जुर्माना, अवैध चखना सेन्टर को सामान जप्त, सीलबंद कर 10 हजार रू. का जुर्माना 

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मलिक के आदेषानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में जोन 2 के तहत आने वाले फाफाडीह क्षेत्र स्थित शराब दुकान की सफाई व्यवस्था का प्राप्त जनषिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान वहां भारी गंदगी डिस्पोजेबल गिलास, कप बडी मात्रा में पाये जाने एवं अवैध चखना सेन्टर चलाये जाने की जनषिकायत पूरी तरह सही मिली ।
जनषिकायत स्थल पर निरीक्षण में सही मिलने पर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पाणीग्रही के निर्देष पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री लावनिया ने स्थल पर तत्काल फाफाडीह शराब दुकान पर भारी गंदगी मिलने पर 30 हजार रू. एवं अवैध चखना सेन्टर पर 10 हजार रू. का जुर्माना किया। साथ ही स्थल पर अवैध चखना सेन्टर को बंद करवाकर पंचनामा कार्यवाही करके सील बंद करते हुए टेबल एवं अन्य सामानो की स्थल पर जप्ती करने की कडी प्रषासनिक कार्यवाही करते हुए प्राप्त जनषिकायत का त्वरित निदान किया गया।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: