Trending Nowदेश दुनिया

Kolkata नगर निगम चुनाव में फिर चला दीदी का दांव! TMC को मिली बहुमत

कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावी नतीजे तेज रफ्तार से टीएंमसी को बढ़त दे रहे हैं. 144 सीटों वाले कॉरपोरेशन में टीएमसी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है तो फिर से बंपर बहुमत के करीब है, टीएमसी दफ्तर से लेकर ममता के घर तक जश्न मनाया गया. टीएमसी के आगे बीजेपी, लेफ्ट, कांग्रेस लुटी पिटी हार का सामना करती दिखी. कुछ दल तो दो अंकों तक भी प्रभाव नहीं पसार सके. कॉरपोरेशन में पिछले नतीजों के हिसाब से टीएमसी के अभी फिलहाल 124 सद्सय हैं, पिछले चुनाव में भी बाकी दल गिनी चुनी सीटों पर जीत सके थे और इस बार भी वहीं सियासी तस्वीर दिख रही है. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: