Trending Nowक्राइम

शातिर चोर ने पहले शराब दुकान का ताला काटा, फिर लाखों रुपये नकदी और एक बोतल शराब लेकर भागे

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार शातिर चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की सक्रियता को धता बताकर चोर आसानी से किसी के घर को या दुकान को निशाना बनाकर चले जाते हैं, उसके बाद पुलिस की जांच-पड़ताल शुरू होती है। इस बार चोरों ने शराब दुकान को ही निशाना बना दिया।

रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र के हीरापुर में प्रीमियम शराब के बंद दुकान का बुधवार की रात में चोरी की। दुकान के बिक्री का 2 लाख 15 हजार रुपये काउंटर के दराज में बंद कर सुपरवाइजर और कर्मचारी रात में नौ बजे चले गए। चोरों ने दुकान का ताला आरी ब्लेड से काटकर अंदर जाकर पहले काउंटर का ताला तोड़कर उसमें रखा पूरा पैसा निकाल लिया। चोरी का पता न चले इसके लिए सीसीसीटीवी कैमरा और डीबीआर भी निकाल लिया। जाते समय चोरों ने दुकान से पीने के लिए एक बोतल शराब भी ले गए। शराब दुकान में चोरी की घटना और शहर में अन्य चोरियों का राजफाश नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है।

सुूबह दुकान सुपरवाइजर को दुकान का ताला टूटा होने और शटर आधा खुला होने की जानकारी आसपास के लोगों ने मोबाइल से दी। सुपरवाइजर ने दुकान में जाकर देखा तो काउंटर के दराज में रखा पूरा पैसा गायब था। शराब की बोतलों का स्टाक मिलाने पर एक बोतल कम मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और दुकान के पास जांच में ताला काटने के लिए लोहे की आरी ब्लेड मिली। इसके बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: