NASA के आखिरी मैन्ड मिशन अपोलो-17 ने अंतरिक्ष से ली थी पृथ्वी की शानदार तस्वीर ‘ब्लू मार्बल’, जानिए आज का इतिहास
नई दिल्ली : द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, 7 दिसंबर 1941 को जापान के बमवर्षकों ने हवाई में स्थित अमेरिका के नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर अचानक हमला कर दिया था और इस दौरान छह जंगी जहाज, 112 नौकाएं और 164 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए. हमले में कुल 2,400 से ज़्यादा अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.
साल 1972 में आज के ही दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतिम मैन्ड मिशन Apollo-17 के क्रू ने अंतिरक्षयान से पृथ्वी की तस्वीर खींची थी, जिसे ‘ब्लू मार्बल’ कहा जाता है. इस क्रू में अंतरिक्ष यात्री यूजेन सेरनान, हैरिसन शमिट और रोनाल्ड इवांस शामिल थे. तस्वीर की खासियत यह थी कि पहली बार पृथ्वी की किसी तस्वीर में दक्षिणी ध्रुव नजर आया था. यह तस्वीर अपोलो-17 मिशन लॉन्च होने के करीब 5 घंटे बाद खींची गई थी.
साल 1982 में आज ही अमेरिका में पहली बार जहरीले इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई थी. टेक्सास में हत्या के मामले में दोषी चार्ल्स ब्रूक्स जूनियर के शरीर में दवाओं के कॉकटेल को इंजेक्शन के जरिए डाला गया था, जिससे धीरे-धीरे उनकी मौत हो गई. इस तरह की सजा के बाद डॉक्टरों और आम लोगों में बहस छिड़ी कि क्या यह प्रक्रिया मानवीय है. हालांकि इस तरीके से सजा आज भी दी जाती है.
7 दिसंबर की तारीख में एक बड़ी घटना 2001 की है, जब अफगानिस्तान में तालिबान ने कंधार का अपना गढ़ छोड़ दिया और इस तरह 61 दिन की लड़ाई के अंत की शुरूआत हुई. अफगानिस्तान के नए अंतरिम प्रशासन के प्रमुख हामिद करजई और तालिबान नेतृत्व के बीच हुए समझौते के बाद कट्टरपंथियों ने अपना यह महत्वपूर्ण गढ़ छोड़ने का फैसला किया था.
देश और दुनिया के इतिहास में 7 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं की सूची:
1782 : मैसूर के हैदर अली का निधन.
1825 : भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ कलकत्ता :अब कोलकाता: पहुंचा.
1941 : जापानी सेनाओं ने हवाई में अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर हमला किया.
1975 : ईस्ट तिमोर के आजादी का ऐलान करने के तत्काल बाद इंडोनेशिया की सेना ने हमला करके उसे अपने कब्जे में ले लिया.
1988 : उत्तर पश्चिम आर्मिनिया में भीषण भूकंप के कारण कई शहर तबाह हो गए.
1995 : भारत ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट इन्सेट 2 सी का प्रक्षेपण किया.
2001: तालिबान ने कई हफ्ते की अमेरिकी बमबारी के बाद अपना धार्मिक गढ़ कंधार छोड़ने का फैसला किया.
2004 : अफगानिस्तान में हामिद करजई ने पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.