Trending Nowशहर एवं राज्य

IRCTC General Ticket: इन ट्रेनों में शुरू होने जा रहा आरक्षित टिकट, यात्रियों के लिए राहत, देखिए ट्रेनों की सूची

भोपाल।कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। वर्तमान में संचालित स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सिर्फ आरक्षित टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो इक्का दुक्का पैसेंजर ट्रेनें चलाईं जा रहीं हैं। उनमें भी आरक्षण देकर सीट उपलब्ध कराई जा रही है। (IRCTC, General Ticket) चूंकि, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों में जनरल टिकट वालों की संख्या तीन चौथाई से अधिक रहती है। रेलवे बोर्ड यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखकर जल्द ही जनरल टिकटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद  एक्सप्रेस में 05 दिसंबर से मिलेगी.

इन ट्रेनों में यात्री अब अनारक्षित टिकट लेकर कर सकेंगे सफर

इन ट्रेनों में यात्री अब अनारक्षित टिकट लेकर पहले की तरह सफर कर सकेंगे. इसके अलावा रानी कमलापति, संत हिरदारम नगर, इटारसी और बिना समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करेगा. बता दें कि रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य टिकट काउंटर बंद कर दिये थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ पहले की तरह शुरू किया जा रहा है.इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा

•             ट्रेन संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास (D1) और दो स्लीपर कोच ( DL1 & DL2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गए है. अब इस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है.

•             ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D2 & D3) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL6) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.

•             ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D4 & D5) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.

•             ट्रेन संख्या 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस के पांच  जनरल क्लास (D11 से  D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.

•             ट्रेन संख्या 19340 भोपाल-दाहोद  एक्सप्रेस के पांच जनरल क्लास (D11 से  D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.

Share This: