Trending Nowशहर एवं राज्य

विद्युत कर्मियों ने ली राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाये रखने शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में आज छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के विभिन्न कार्यालयों के विभाग प्रमुख सहित  संविधान की प्रस्तावना का वाचन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किया गया। विद्युत सेवाभवन में जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एन.के. बिजौरा, होल्डिंग कंपनी की एमडी श्रीमती उज्ज्वला बघेल एवं ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी श्री एस.डी. तेलंग के साथ उनके कार्यालय के विद्युत कर्मियों ने सामूहिक रूप से  भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाये रखने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया स्थित वितरण कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं मुख्य अभियंता (सिविल) कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने  कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखण्डता, सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय को बढ़ाने के लिए संकल्प लेते हुए संविधान को अंगीकृत एवं आत्मार्पित करने की पक्तियों का पठन किया।

Share This: