
रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर प्रसाद नीरव का आज सुबह चार बजे दुखद निधन हो गया। अंतिम यात्रा सुबह 10.30 बजे निवास स्थान दानी पारा पुरानी बस्ती से मारवाड़ी मोक्षधाम के लिए निकलेगी। वे लंबे समय तक राजधानी से प्रकाशित महाकोशल अखबार से जुड़े रहे। सरल व सहज स्वभाव के श्री नीरव जी ने कई सारे लेखन व साहित्य सृजन किए हैं।