Trending Nowदेश दुनिया

गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का कायाकल्प आज, पायलट खेमे के 5 विधायकों समेत 15 मंत्री लेंगे शपथ

Rajasthan Cabinet News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने मंत्रिंडल का पुनर्गठन करेंगे. आज होने वाले शपथग्रहण समारोह में कुल 15 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह शाम के वक्त करीब 4 बजे आयोजित होगा. आज होने वाले शपथग्रहण समारोह में 15 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें से 11 कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. तीन राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा जबकि मंत्रिमंडल में आठ नए चेहरों को जगह दी जाएगी अन्य चार नेताओं को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

ममता भूपेश, टीका राम जूली और भजन लाल जाटव को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. ये तीनों नेता पहले से राज्य मंत्री हैं. वहीं हेमा राम चौधरी और रमेश मीणा को सचिन गुट की तरफ़ से केबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसके अलावा सचिन पायलट गुट से बृजेंद्र ओला और मुरारी मीणा राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले राजेंद्र गूढा को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

Ashok Gehlot Cabinet: गहलोत सरकार में 11 नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री, सचिन पायलट गुट के चार नेता लेंगे मंत्रिपद की शपथ 

आज ही मंत्रिमंडल ने सीएम गहलोत को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि शनिवार शाम को जयपुर में हुई मंत्री मंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने अपना त्याग पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दिया. राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्री मंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि राजस्थान मंत्री मंडल की बैठक शनिवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे देने संबंधी प्रस्ताव भेजा. खाचरियावास ने कहा, ”मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई. सभी मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं.”

विधानसभा का गणित

संख्या बल के हिसाब से राज्य विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108 जबकि भारतीय जनता पार्टी के 71 विधायक हैं. इसके अलावा निर्दलीय विधायकों की संख्या 13 है. बता दें कि राज्य में कुल 200 विधान सभा सीटें हैं.

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: