
भिलाई। एसबीएस हॉस्पिटल का शुभारंभ आज पावर हाउस भिलाई में हुआ आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर एवं समाज सेवक इंद्रजीत सिंह छोटू की माता जी एवं दादी जी ने किया यह अस्पताल 25 बेड और पांच इमरजेंसी आईसीयू बेड सुविधा से लैस अस्पताल शुभारंभ किया लेबर रूम रोटी की सुविधाफार्मेसीलैब की सुविधा24 घंटे चिकित्सा उपलब्धरहेगी हॉस्पिटल शुभारंभ पर उपस्थित थे डॉक्टर अनुराग चंद्राकर डॉक्टर नवीन शर्मा डॉक्टर करण चंद्राकर डॉक्टर रविंद्र चंद्राकर डॉक्टर अपूर्व वर्मा डॉक्टर दीपक बंसल डॉ रतन तिवारी नाक कान गला विशेषज्ञ गुरमुख सिंह रोहित अग्रवाल भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा नितिन रोहनअग्रवाल भास्कर मुदलियार सुखविंदर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे