
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आस्था की डुबकी लगाई. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 4.45 बजे सीएम ने खारुन नदी में स्नान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव के दर्शन कर आरती करेंगे. सीएम इस दौरान छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे. पूजा अर्चना और प्रदेश की खुशहाली के लिए भूपेश बघेल दीपदान करेंगे. आज से रायपुर के महादेव घाट पर पुन्नी मेला का आगाज हो रहा है. यह मेला खारुन नदी के तट पर दो दिन लगेगा.