
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पेशा कानून लागू करने को लेकर आज हुई बैठक राजनीतिक का शिकार हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर विशेष विमान से बैठक में शामिल होने पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव पहुंच तो गये लेकिन सभी आदिवासी विधायक बैठक से अचानक नदारत हो गये। आदिवासी क्षेत्रों के विकास और आदिवासियों के विकास के लिये रोड़मैप तैयार करने आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में टी.एस. के अलावा सांसद ज्योत्सना महंत शिक्षामंत्री प्रेम सिंह टेकाम उपस्थित थे। बैठक में अनुपस्थित ज्यादातर आदिवासी विधायकों को बैठक की सूचना दी गयी थी। बैठक में शामिल होने के लिये लगातार फोन भी किया गया। कई विधायक राजधानी में रहते हुये भी बैठक में शामिल नहीं थे।
पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अभी तक आई रिपोर्टो पर चर्चा की गयी लेकिन विधायकों के अलग-अलग कारणों से इस महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित रहने के राजनीतिक कारण तलाशें जा रहे है।