Trending Nowशहर एवं राज्य

Kawardha: 14 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर धानों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

कवर्धा। (Kawardha) कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर 14 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. इस दौरान हाथियों का झुंड खेत में लगे धान की फसल को चौपट कर दिए. जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग मौके पर पहुंचा. उत्पात मचा रहे हाथियों के दल को मौके से खदेड़ दिया.

मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव में उत्पात मचाने के बाद छत्तीसगढ़ में पहुंचा हाथियों का दल
मंगलवार को हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव में उत्पात करने के बाद मध्यप्रदेश फारेस्ट के खदेड़े जाने के बाद हाथियों का दल कवर्धा (Kawardha) जिले के बांकी गांव में दाखिल होकर हाथियों ने धान खेत जमकर उत्पात किया और फसलों को चौपाल कर दिया. हालांकि वन विभाग की सक्रियता के चलते हाथियों के दल को वन अमला ने भगाने में कामयाब रही.

 

धान के खेत को पहुंचाया भारी नुकसान
आखिरकार मंगलवार की रात 14 हाथियों का दल पूरे परिवार के साथ कवर्धा (Kawardha) जिले के बांकी गांव में प्रवेश होकर नदी किनारे धान के खेत में घुसकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में वन अमला ने मौके पर पहुंचकर हाथियों के दल को अचानक मार्ग की जंगल की ओर खदेड़ दिया है.

वन अमला ने खदेड़ कर भेजा वापस
वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जंगली हाथियों का दल भटकर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमावर्ती कवर्धा जिले के आखरी गांव बांकी में घुसा था. जिसे वन अमला ने खदेड़ कर वापस भेज दिया है और वन अमला नजर बनाया हुआ है.

Share This: