Trending Nowशहर एवं राज्य

60 यात्रियों को विशेष विमान से वापस लेकर बस्तर पहुंचे सांसद दीपक बैज…लोगों ने जताया आभार

जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज (Bastar MP Deepak Baij) 60 यात्रियों को सकुशल वापस लेकर आज सुबह जगदलपुर पहुंच गए हैं. इस मौके पर बस्तर के कांग्रेसियों ने सांसद दीपक बैज और यात्रियों का एयरपोर्ट परिसर में भव्य स्वागत किया. सांसद दीपक बैज इन सभी यात्रियों को एयरलाइंस की विशेष विमान से लेकर पहुंचे.

दरअसल कल रविवार दोपहर एयरलाइंस की हैदराबाद से जगदलपुर उड़ान भरने वाली विमान तकनीकी खराबी की वजह से रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद एयरलाइंस ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की और ना ही यात्रियों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था की. जिससे नाराज सांसद दीपक बैज (Bastar MP Deepak Baij) ने सभी यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए और लगभग 3 घंटो तक अपनी मांगों को लेकर अढ़े रहे. लेकिन आखिरकार एयर अलायंस के जिम्मेदार अधिकारियों को झुकना पड़ा.

जिसके बाद अपनी गलती मानते हुए एयर एलाइंस ने सभी 60 यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था करने के साथ ही उनके भोजन और सभी सुविधा का इंतजाम किया. आज विशेष विमान से वापस जगदलपुर लौटे यात्रियों ने कहा कि बस्तर सांसद चाहे तो अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से जगदलपुर लौट सकते थे और उन्हें सरकारी सुविधा भी मिल सकती थी. लेकिन उन्होंने सभी जगदलपुर के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ खड़े रहे और आखिरकार सभी यात्रियों को आज सुबह विशेष विमान से जगदलपुर सकुशल पहुंचाया.

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिल होने से उनके साथ-साथ यात्रियों को जो दुविधा पहुंची है. इसे ध्यान में रखते हुए वे संसद में जल्द से जल्द एक और विमान की शुरुआत किए जाने की मांग केंद्रीय उड्डयन मंत्री से करने के बात कही है

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: