Trending Nowशहर एवं राज्य

बिजली बिल घोटाला : 24 लाख की हेराफेरी मामले में पति सहित JE पर दर्ज कराई गई थी FIR…अब फिर से वहीं हुई बहाली

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी बिजली वितरण केंद्र में करीब 24 लाख रुपए के बिल में हेराफेरी मामले में सस्पेंड चल रहे जूनियर इंजीनियर प्रिया आमल और उनके पति टिकेश यादव को फिर बहाल कर दिया गया है। वहीं इस मामले की जांच अभी जारी है।

दरअसल, मस्तूरी के विद्युत वितरण केंद्र में करीब दो साल पहले बिजली बिल में गड़बड़ी कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला उजागर हुआ था। उपभोक्ताओं के बिल को कम्प्यूटर में दर्ज कर विभागीय कोष में जमा करने के बजाए JE सहित अन्य कर्मचारियों ने हड़प लिया। मामला सामने आने के बाद डिवीजन के अफसरों ने गड़बड़ी की जांच की, तब पता चला कि यहां पदस्थ जूनियर इंजीनियर प्रिया आमले ने सकरी में पदस्थ अपने हेल्पर पति टीकेश यादव से मिलीभगत कर सारी गड़बड़ियां की थी।

Share This: