Trending Nowशहर एवं राज्य

Congress ने कहा- यूपी से लेकर हिमाचल तक छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज, गुजरात फेल प्रदेश की हो रही तारीफ

रायपुर।  कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के गुजरात मॉडल की हवा निकल चुकी है। अब देश के सामने छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय मॉडल उभरकर सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस(Congress)  संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2014 के पहले नरेन्द्र मोदी जब अपने आपको प्रधानमंत्री पद का दावेदार प्रचारित कर रहे थे तब उन्होंने प्रायोजित तरीके से गुजरात मॉडल के तथाकथित विकास को देश के सामने प्रचारित किया था। लेकिन आज देश और दुनिया के सामने मोदी और भाजपा के गुजरात मॉडल असफल हो गया है। किसानों और मजूदरों तथा आम आदमी की सशक्तिकरण के किये जा रहे हैं कार्यों के कारण पिछले तीन सालों में देश के सामने कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल सामने आ रहा। उत्तरप्रदेश से लेकर हिमांचल के चुनावों तक कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज सुनाई दने शुरू हो गयी है। देश के अन्य राज्य की जनता भी अपने यहां छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर विकास चाह रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल देश के सामने इसलिये भी लोकप्रिय और विश्वसनीय साबित हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में विकास की अवधारणा सिर्फ बड़ी-बड़ी अट्टालिकायें खड़ी करना या कांक्रीट के जंगल बसाना नहीं है। कांग्रेस के विकास की अवधारणा में आम आदमी का सशक्तिकरण करना है जिसमें समाज का हर तबका आर्थिक रूप से सुदृढ़ और आत्मनिर्भर हो सके।

Share This: