
नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। लेकिन पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान लगातार देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के खिलाफ बागी रुख अपनाए हुए हैं। सिद्धू लगातार अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई है। अब हरीश रावत की जगह नए प्रभारी हरीश चौधरी होंगे। कांग्रेस हाईकमान ने अब हरीश रावत की जगह पंजाब और चड़ीगढ़ का नया प्रभारी हरीश चौधरी को नियुक्त किया है। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है।
आपको बता दें कि हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं। वह साल 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी हाईकमान से सार्वजनिक अपील की थी कि उन्हें पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए।