
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी की घाघरा नदी में अलग-अलग समय पर दो नाव पलटने से 25 लोग बहाव में बह गए हैं. नाव पलटने से बहा लोगों के बहने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये. एक नाव में 10 लोग व दूसरी नाव में 18 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया है.
लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में दो अलग-अलग समय पर नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव की में नाव पलटने से 25 लोग घाघरा नदी में बह गए हैं. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. लखीमपुर खीरी में नाव पलटने का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाएं. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश दिये हैं. लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुचं गए हैं.
घाघरा नदी में नाव में सवार सुंदर पुत्र गया प्रसाद, त्रिमोहन पुत्र सुंदर, अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद, ढोड़े पुत्र ननकू, दीपू पुत्र ननकऊ, सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, कृपा दयाल पुत्र मोहन, मुरारी पुत्र मौजीलाल, राजू पुत्र शैलाफी बताए बताये जा रहे हैं. मौके पर एसडीएम धौरहरा रेनू, थाना अध्यक्ष राज करण शर्मा, तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला बचाव दल के साथ मौजूद हैं. मौके पर मौजूद एसडीएम रेनू ने बताया कि अभी कुछ पुष्टि नहीं हो रही है सूचना के आधार पर हम अलर्ट हैं. राहत बचाव के प्रयास जारी हैं.