बिग ब्रेकिंग : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम नट्टू काका का 67 साल की उम्र में निधन , गले के कैंसर से थे पीड़ित

दिल्ली। मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि घनश्याम नायक लंबे टाइम से गले के कैंसर से पीड़ित थे. पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था.. लेकिन वे कैंसर से उबर नहीं पाए और मुम्बई के मलाड इलाके में सूचक अस्पताल में शाम 5.30 बजे उन्होने अंतिम सांस ली.
नट्टु काका की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई. कई टीवी कलाकार नट्टु काका के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे..’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने ट्वीट करते हुए घनश्याम नायक की मौत की पुष्टि की.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में उनका नट्टू काका का किरदार काफी लोकप्रीय था. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घनश्याम जी मेरे साथ साल 2001 से जुड़े हुए थे. मेरा और उनका रिश्ता काफी गहरा और पारिवारिक किस्म का था. उनकानेक इंसान थे. हम सब उन्हें बहुत मिस करेंगे. उनकी कमी तारक मेहता की पूरी कभी पूरी नहीं कर पाएगी..