संवाददाता संजय महिलांग
नवागढ़ । ग्राम रमपुरा में ग्रामीणजन के द्वारा हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए व भगवान रामचन्द्र का पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख,समृद्धि,शांति की कामना की व ग्रामीण जनों को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी इस दौरान उन के साथ भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक मनीष चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,सुनील राजपूत, खोरबहरा साहू,हितेंद्र ,संजय गेंड्रे व अन्य उपस्थित रहें इस दौरान ग्रमीणों के द्वारा पूर्व मंत्री का गुलाल व माल्यार्पण कर स्वागत किया