Chhattisgarh में गुलाब का असर, बस्तर संभाग में होगी भारी बारिश, बाकी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/09/x0.jpg)
रायपुर।गुलाब चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देकने को मिल सकता है. इसकी वजह से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है. देखा जाए तो गुलाब चक्रवात का असर उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक 12 घंटे के भीतर तूफान कमजोर हो जाएगा. और अवदाब में चेंज हो जाएगा. इस तूफान के असर से बस्तर संभाग में भारी बारिश होगी. बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा. कल से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि 28 सितंबर से तापमान के बढ़ने के आसार है.