Trending Nowदेश दुनिया

, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई…8900 कैरेट के बेहिसाबी हीरों का चला पता…छापेमारी के दौरान 1.95 करोड़ रुपए नगदी और आभूषण जप्त

नई दिल्ली।  आयकर विभाग ने गुजरात के एक प्रमुख हीरा कारोबारी के यहां छापेमारी कर न सिर्फ 10.98 करोड़ रुपये मूल्य के 8900 कैरेट बेहिसाबी हीरों का पता लगाया है. बल्कि इस दौरान 1.95 करोड़ रुपये के नकदी और आभूषण भी जब्त किये हैं। विभाग ने आज यहां बताया कि कर चोरी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर 22 सितंबर को गुजरात के एक अग्रणी हीरा निर्यातक के परिसरों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया। यह समूह हीरे के व्यवसाय के अलावा टाइल्स बनाने के भी कारोबार से भी जुड़ा था। इस अभियान में गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी, वांकानेर और महाराष्ट्र के मुंबई स्थित 23 परिसरों को शामिल किया गया।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: