Trending Nowशहर एवं राज्य

नवागढ़- वार्ड में पानी की समस्या एक तरफ पेयजल का हो रहा दुरुपयोग।

नवागढ़ संवाददाता:- संजय महिंलांग

नवागढ़। नगर पंचायत के सामने पेयजल अधिक मात्रा में बहते नजर आ रही है एक तरफ वार्ड में पानी की समस्या हो रही है वही नगर पंचायत कर्मचारी मोटर चालू करके छोड़ देते हैं जिससे नवागढ़ बस स्टैंड में पानी बहता रहता है।
वार्डों में पानी की कमी जिन जिन वार्डों में कमी हो रही है वह इस प्रकार है वार्ड नंबर 10,12,13,14, बहुत ज्यादा पानी की समस्या हो रही है इसमें नगर पंचायत अधिकारी किसी प्रकार का एक्शन नहीं ले रहे हैं वार्ड के नगर के वासी कई बार शिकायत कर चुके हैं जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

गौरव पथ रोड मैं व्यापारियों के लिए पेयजल कोई सुविधा नहीं है जिसका आवेदन दिया गया था
पर अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया।

वर्जन-आशीष जैन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता से नगर में पानी की भारी समस्या से जूझ रही है जनता पी एच ई व नगर पंचायत के पास कोई जवाब नहीं नगर का दुर्भाग्य है.

Share This: