राजधानी के रजबंधा मैदान के पास बलवा, घर घुसकर महिलाओं-बच्चो से मारपीट…CCTV में कैद हुई वारदात

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के रजबंधा मैदान के पास बलवा का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार नूरुद्दीन बाबू कबाड़ी और उसके गुर्गों ने पीड़ित फिरोज के घर मे घुसकर महिलाओं औऱ बच्चो से मारपीट की है। मारपीट के दौरान फ़िरोज का हाथ टूटने समेत परिजनों को चोटे आयी है। वही यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची मौदहापारा थाना पुलिस टीम ने आरोपियो के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।