Trending Nowदेश दुनिया

थोड़ी देर में होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, शाह-योगी-राजनाथ मौजूद

उत्तर प्रदेश। के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का अंतिम संस्कार अब से थोड़ी ही देर में बुलंदशहर जिले के नरौरा राज घाट पर होगा. 21 अगस्त को कल्याण सिंह का निधन हो गया था. वो 89 साल के थे और पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

थोड़ी ही देर में नरौरा के गंगा घाट पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार होगा. उनका पार्थिव शरीर ले जा रहा रथ बुलंदशहर की सीमा में प्रवेश कर चुका है और थोड़ी ही देर में नरौरा घाट पहुंच जाएगा. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को स्नान कराया जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

21 पंडित कराएंगे अंतिम संस्कार

नरौरा में घाट पर कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां के पुरोहित चंद्र पाल आर्य ने बताया कि करीब 3 बजे तक कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर घाट तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि अग्नि देने के बाद करीब एक घंटे तक वैदिक मंत्रोच्चार का कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने ये भी बताया कि 21 पंडित वैदिक विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार करवाएंगे.

बीजेपी सांसद बोले- अखिलेश-मुलायम बाबूजी के अंतिम दर्शन कर लेते तो…

कन्नौज से बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हिंदू हृदय सम्राट स्व. बाबू कल्याण सिंह जैसे जनप्रिय नेता को अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे तो इससे बाबू जी के कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन हां ये सच है कि अगर लखनऊ में ये दोनों कल्याण सिंह जी के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को अपने पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता. लेकिन विनाशकाले विपरीत बुद्धि और यही इनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है’

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: