Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,108 पुलिस कर्मचारी हुए इधर – उधर, देखे सूची

कोरिया : देर शाम कोरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल हुआ है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया। एसपी ने कुल 108 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है जिसमे 13 प्रधान आरक्षक और शेष आरक्षक है पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तीन या तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारी को अन्यत्र अनुविभाग के थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।

 

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी प्रथम क्राइम मीटिंग के दौरान इस स्थानांतरण का जिक्र करते हुए कहा गया था कि कोई भी कर्मचारी जो एक ही स्थान पर लम्बे अवधि से पदस्थ है उसका स्थानांतरण किया जाना उचित है साथ ही पुलिस वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रामीण अंचल के थाने में पदस्थ कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र के थाने में पदस्थ करने की भी बात कही थी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरिया जिले की कमान संभालने के बाद यह पहली स्थानांतरण सूची है।

 

उन्होंने अपने इस स्थानांतरण आदेश से कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए कहा कि सभी थानों को फोन से इस आदेश को नोट कराया जाए व नवीन पदस्थापना स्थल हेतु रवानगी देकर स्थानांतरित कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि वह तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल में आमद देना सुनिश्चित करे।

Share This: