Trending Nowशहर एवं राज्य

शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर महापौर एजाज ढेबर किया नमन, कहा-शहीद पंकज विक्रम केवल रायपुर के ही नहीं भारत के गौरव हैं…

रायपुर। रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम के शहादत दिवस पर पेंशनबाड़ा विवेकानंद नगर काम्प्लेक्स स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष उन्हें नमन करने आयोजन रखा गया। इस संक्षिप्त एवं गरिमामयी कार्यक्रम में पहुंचकर राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर सादर नमन कर समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की।महापौर ढेबर ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद पंकज विक्रम ना केवल छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र हैं, बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव पुरुष हैं. शहीद पंकज विक्रम श्रीलंका में भारत की शान्ति सेना के लिये आतंकवाद के खिलाफ हुए युद्ध में देश की आन बान शान के लिये लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।रायपुर के लाडले सपूत शहीद पंकज विक्रम की देश के लिये दी गयी शहादत को सदैव ससम्मान नमन किया जाता रहेगा एवं उनकी शहादत से देश के प्रत्येक नागरिक को जीवन में देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणाशक्ति प्राप्त होती रहेगी।

Share This: