छत्तीसगढ़: ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, LED टीवी किए गए जब्त

भाटापारा। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की है। दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से मोबाइल, लैपटॉप, LED टीवी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार भाटापारा पुलिस को ऑनलाइन सट्टा के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा का खुलासा किया।
7 आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, लैपटॉप, LED टीवी जब्त किया है। आरोपियों के करोड़ों में ऑनलाइन मोबाइल ट्रांजेक्शन करते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।