Trending Nowदेश दुनिया

10वीं के रिजल्‍ट के लिए करना होगा और इंतजार!

नई दिल्ली |  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सीबीएसई 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज यानी 02 अगस्त को जारी नहीं किए जाएंगे. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE 10th Results) की तारीख और समय घोषित नहीं किया है. सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. ताजा आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज यानी 02 अगस्त को 10वीं के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड की ओर से जल्दी ही 10वीं के रिजल्ट की डेट और समय का ऐलान किया जा सकता है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वो परिणाम घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक कर सकेंगे. कोरोना संकट के बीच इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं और मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर घोषित होंगे.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: