Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व सांसद जांगड़े के पुत्र हेमचंद्र ने छोड़ा कांग्रेस

रायपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पहली लोकसभा के सांसद रहे स्वर्गीय रेशमलाल जांगड़े के पुत्र हेमचन्द्र जांगड़े ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। कांग्रेस छोड़ने का कारण भी उन्होंने अपने पत्र में बताया है। वे अनुसूचित जाति आयोग का पूर्व सदस्य भी रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने के कारणों के साथ उन्होंने एक पत्र मीडिया को जारी करते हुए कहा है कि मैं मीडिया के माध्यम से कांग्रेस छोड़ने की घाेषणा कर रहा हूं। मीडिया को जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं हेमचन्द्र जांगड़े स्वर्गीय रेशमलाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पहली लोकसभा के सांसद का पुत्र हूं। मैं अनुसूचित जाति आयोग का पूर्व सदस्य रहा हूं। विगत ढाई वर्ष पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की थी। जो भरोसा पार्टी ने दिलाया था वह पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस प्रवेश से पहले विश्वास दिलाया गया था कि आपका और पूरे परिवार का पार्टी में सम्मान होगा। मैं लगातार 2 वर्षों से मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने निवास कार्यालय और पार्टी दफ्तर में आवेदन देता रहा परंतु आज तक मुझे भेंट के लिए समय नहीं दिया गया। न ही मेरे पत्रों का जवाब दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी फोन कॉल का जवाब नहीं देते। इससे मैं और मेरा परिवार बेहद आहत हैं। स्वर्गीय रेशमलाल जांगड़े जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पहली लोकसभा के सांसद रहे उनके परिवार के प्रति यह व्यवहार दुखद है। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ रहा हूं।

Share This: