Trending Nowशहर एवं राज्य

मूसलाधार बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में जनजीवन अस्त- व्यस्त, नदी पार करते बहे दो भाई, एक की तलाश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। कई जिलों में बारिश के चलते हालात खराब हो गए हैं। पहला मामला सूरजपुर का है, जहां एक साइकिल सवार बारिश में बह गया। युवक रस्सी से खींचकर बाहर निकाला गया। वहीं कोरिया में भी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। पेंड्रा में बारिश से नदी और बांध भर गए हैं। नहर से छोड़ा गया पानी अब फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। कवर्धा में भी अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन किसानों को डर है कहीं ज्यादा बारिश फसलों को नुकसान न पहुंचा दे। इधर तखतपुर में भी बारिश का पानी निचली बस्तियों में भर गया है। नदी किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है। वहीं जांजगीर-चांपा में दो सगे भाई नाला पार करते समय तेज बहाव का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने एक भाई को तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दूसरे भाई का अब तक पता नहीं चला है।

Share This: