Trending Nowदेश दुनिया

बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 7 की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र में इस वक्त बारिश के कारण बुरा हाल है. इस बीच मुंबई के गोवंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक बिल्डिंग के ढह जाने से करीब सात लोगों की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में मकान गिरने की घटना हुई है. इसमें सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद बीएमसी की टीम मौके पर पहुंची है, जबकि फायर ब्रिगेड और अन्य टीमें भी राहत-बचाव कार्य करने के लिए पहुंची हैं.

सातारा में पहाड़ का मलबा गिरने से फंसे लोग

ऐसा ही एक हादसा बीते दिन सातारा जिले में हुआ था, जहां पर पहाड़ से मलबा गिरने के कारण कई लोग फंस गए थे. अभी तक यहां करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि पांच लोगों को खोजा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण यहां पर पहाड़ से मलबा नीचे आ गया था, जिसके कारण देवरुख के आसपास के गांवों में इसका असर दिखना शुरू हुआ. पहाड़ से मलबा गिरने के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, जबकि बड़े-बड़े गड्ढे हो गए. अब प्रशासन की ओर से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही बरसात के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के करीब एक दर्जन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और गांवों से संपर्क टूटता जा रहा है.

Share This: