बड़ी खबर: ADG रैंक के अफसर जीपी सिंह निलंबित, ब्लैक मेलिंग, अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर कार्रवाई, ACB के छापे में हुआ था 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Date:

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS और ADG रैंक के अफसर जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार की देर रात एक आदेश जारी कर राज्य सरकार की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आदेश में लिखा गया है कि जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई दे रही है। यह भी लिखा गया है कि ऐसा काम की एक सरकार अफसर से उम्मीद नहीं की जा सकती इस लिए ये कार्रवाई की जा रही है। जीपी सिंह इस वक्त पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के चीफ थे। इससे पहले ACB के प्रमुख रहने के दौरान उनके खिलाफ ब्लैक मेलिंग, अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। 1 जुलाई से 3 जुलाई तक उनके 15 रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा के 15 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में खुद ACB की मौजूद जांच टीम ने दावा किया है कि दर्जनों प्लॉट, सोना, कैश, गाड़ियां मिलाकर कुल 10 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा हुआ है।

पंजाब में भी मिली प्रॉपर्टी
ACB लगातार जीपी सिंह के खिलाफ अपनी जांच जारी रखे हुए है। अब जीपी सिंह की पत्नी के नाम 6 फ्लैट होने की जानकारी मिली है। ये फ्लैट पंजाब के पटियाला के पॉश इलाकों में हैं। इनकी भी कीमत कारोड़ों में बताई जा रही है। दूसरी तरफ पहले ही ACB की टीम को ओडिशा के बड़बील में जीपी सिंह के कुछ खदानों में इंवेस्टमेंट के सबूत मिल चुके हैं। ये इंवेस्टमेंट जीपी सिंह के कुछ करीबी कारोबारियों के जरिए हुए थे। लगभग 20 से अधिक लोगों से इस छापे के दौरान और बाद में भी पूछताछ जारी है।

घर से निकलने वाले कचरे पर भी नजर
छत्तीसगढ़ पुलिस के ADG जीपी सिंह के पेंशनबाड़ा स्थित सरकारी बंगले में भी ACB की टीम जांच करती रही। अब भी उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा है। कौन आ रहा है कौन जा रहा है इसपर नजर रखी जा रही है। घर के पीछे सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। घर से निकलने वाले कचरे तक को देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह भी घर पर मौजूद रहकर फोन पर इस पूरे मामले से निपटने अपने करीबियों और कुछ वकीलों से सलाह कर रहे हैं।

एक नजर में जीपी सिंह पर हुई पूरी कार्रवाई और छापे में मिली संपत्ति

  • गुरुवार 1 जुलाई की सुबह 6 बजे ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में एक साथ छापा मारा।
  • गुरुवार शाम तक की जांच के बाद जीपी सिंह पर FIR दर्ज की गई। दूसरे दिन शुक्रवार को दिन भर की जांच के बाद 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ। शनिवार को भी जांच जारी रही, देर रात पूरी जांच में 10 करोड़ की संपत्ति मिलने और इसके बढ़ने की आधिकारिक जानकारी दी गई।
  • IPS के बैंक मैनेजर दोस्त मणि भूषण के घर से एक 2 किलो सोने की पट्टी जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है।
  • कारोबारी प्रीतपाल सिंह चंडोक के बेडरूम से 13 लाख रुपए के बंडल।
  • राजनांदगांव में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश बाफना के ऑफिस से जीपी सिंह की पत्नी और बेटों के नाम 79 बीमा दस्तावेज।
  • एक से अधिक एचयूएफ अकाउंट जिनमें 64 लाख रुपए हैं। 17 बैंक खाते जिनमें 60 लाख जमा हैं। पीपीएफ अकाउंट जिनमें 10 लाख रुपए हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों में 1 करोड़ से अधिक की राशि जमा की गई है।
  • जीपी सिंह की पत्नी और बेटे के नाम पर डाकघर में 29 अकाउंट हैं जिनमें 20 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा है।
  • जीपी सिंह के परिवार ने 69 बार शेयर और म्युचुअल फंड्स में बड़ी राशि 3 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया।
  • जीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हाईवा, जेसीबी, कंक्रीट मिक्सचर जैसी 65 लाख की गाड़ियां खरीदी गई हैं।
  • जीपी सिंह के नाम पर दो प्लॉट एक फ्लैट, उनकी पत्नी के नाम पर दो मकान, मां के नाम पर 5 प्लॉट एक मकान, पिता के नाम पर 10 प्लॉट, 2 फ्लैट मिले हैं।
  • लगभग 49 लाख के डेढ़ दर्जन से अधिक लैपटॉप, कंप्यूटर, आईपैड और महंगे मोबाइल फोन मिले हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...