पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता…हाईवे में वाहन चेकिंग के दौरान 24 लाख रुपए के गांजा के साथ 3 तस्करों गिरफ्तार
कोरिया |पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हाईवे में वाहन चेकिंग के दौरान 24 लाख रुपए के गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आरोपी स्कॉर्पियो में ओडिशा से 3 क्विंटल गांजा ला रहे थे. हाईवे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चिरमिरी और श्रीनगर के रहवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.