Trending Nowदेश दुनियाबिजनेस

6 करोड़ किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार का तोहफा, 12 हजार करोड़ की राशि जारी करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय (2 और 3 जनवरी 2020) कर्नाटक दौरे के दौरान आज तुमकुर में रहेंगे। पीएम मोदी यहां कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी आज कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे। वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी नवाजेंगे। तीन जनवरी (शुक्रवार) को पीएम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उपस्थित रहेंगे।
आज केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त जारी की जाएगी। इससे लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। आज प्रधानमंत्री करीब 12 हजार करोड़ रुपए की राशि को जारी करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे। पीएमओ के मुताबिक, वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे।

तुमकुर में आज पीएम मोदी एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे। इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान सम्मान योजना निधि की तीसरी किस्त जारी करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था, जिसके जरिए किसानों को 6 हजार रुपए सालाना की मदद मिलती है।

पीएम मोदी तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ में श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के बाद प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

पांच ‘डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट लैब’ का भी करेंगे उद्घाटन

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। एक बयान के अनुसार यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दो जनवरी 2020 को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

किसान परिवार को सीधे मिलते हैं 6000 रुपए

पीएम-किसान सम्मान निधि में एक किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपए सीधे हस्तांतरित किया जाता है। तीन किस्तों में इस राशि का भुगतान किया जाता है और प्रत्येक किस्त की राशि 2,000 रुपए होती है। किसानों को इस योजना का लाभ पिछले साल दिसंबर महीने से ही दिया जा रहा है। मगर, किसान जब इस योजना से जुड़ते हैं और इसके तहत अपना पंजीकरण करवाते हैं, उसी समय से उनको योजना का लाभ मिलता है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के किसान अब तक तीन किस्तों यानी 6,000 रुपए का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं। केंद्र सरकार ने 29 दिसंबर तक करीब 9.2 करोड़ किसानों का डाटा संग्रह किया है। उत्तर प्रदेश में कुल 2.4 करोड़ किसान हैं, जिनमें से 2 करोड़ किसानों का डाटा संग्रह किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अंतरिम बजट में इस डायरेक्ट-बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम की घोषणा की थी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: