BIHAR CHUNAV: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला प्रतिक्रिया सामने आई है। एनडीए की जबरदस्त बढ़त पर मोदी ने खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर लिखा:
> “सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के अपने ‘परिवारजनों’—मतलब राज्य के मतदाता—का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत दिलाई। यह जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति देगा।
मोदी ने लिखा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने उनके ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के विजन को देखकर उन्हें भारी बहुमत दिया है। उन्होंने साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तथा एनडीए सहयोगियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को इस जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने अथक परिश्रम किया, जनता के बीच जाकर विकास एजेंडा को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का जवाब दिया।
आगे मोदी ने कहा कि आने वाले समय में एनडीए बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेगा। साथ ही सुनिश्चित करेगा कि राज्य की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।
