CG CRIME: बिलासपुर: यहाँ फिर से नशे में टल्ली कुछ लड़कों ने सड़क पर हुड़दंग मचाया। सरकंडा इलाके की सोनगंगा कॉलोनी के सामने दो लड़के एक गाड़ी में आए, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में पुलिस लिखा था। गाड़ी चलाने वाले ने खुद को पुलिसवाले का भाई बताकर लोगों को डराने की भी कोशिश की।
चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों लड़के नशे में गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे और कई बार सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मारने की कोशिश की। जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस का नाम लेकर धमकाने लगे और गाली-गलौज करने लगे। इससे सड़क पर जाम लग गया।
जब हंगामा बढ़ने लगा तो काफी लोग जमा हो गए। भीड़ को देखकर वो लड़के गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी नंबर और वीडियो के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
