CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां समोसा खाने गए युवक को दोबारा चटनी मांगना भारी पड़ गया। घटना जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित राजू होटल की है।
जानकारी के अनुसार राजेश दुबे अपने दोस्तों के साथ समोसा खाने होटल पहुंचा था। समोसा खाने के बाद जब उसने दुकानदार से दोबारा चटनी मांगी तो दुकानदार राजू ने देने से इनकार कर दिया और विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर दुकानदार ने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी।
पीड़ित राजेश दुबे की शिकायत पर जामुल पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
