CG LEADERS ARRESTED : Gambling was going on in a wedding house, 14 people including BJP-Congress leaders arrested
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शादी घर में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। यह कार्रवाई जीनत पैलेस, महाराणा प्रताप चौक में की गई, जहां भाजपा और कांग्रेस नेताओं सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 2 लाख 17 हजार रुपये नकद, ताश की गड्डियां और अन्य सामग्री जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू, कई पार्षद और पूर्व पार्षद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रारंभ में इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सोशल मीडिया में जुआ खेलते नेताओं की तस्वीरें वायरल होने के बाद कार्रवाई को सार्वजनिक करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के करीब 20 घंटे बाद पुलिस ने देर रात एक प्रेस रिलीज जारी कर मामला दर्ज होने की पुष्टि की। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
