रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में नक्सलियों की विचारधारा से मोहभंग हो रहा है और वे अब मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं।
कांकेर जिले में जल्द ही और भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संभावना है। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शुरू से ही संवाद और सुधार की नीति अपनाई है। उन्होंने नक्सलियों को हिंसा छोड़कर विकास और शांति की राह अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
साय ने कहा कि अब नक्सलियों को सद्बुद्धि आ रही है और राज्य सरकार उन्हें आत्मसमर्पण और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दे रही है। यही कारण है कि आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है
