CG CRIME : जांजगीर जिले में दीपावली के मौके पर कोटमी सोनार गांव में बाल मुकुंद सोनी की हत्या कर दी गई। विवाद की वजह मामूली थी – बाल मुकुंद ने पटाखा फोड़ने से मना किया था, क्योंकि उसकी बुजुर्ग मां को पटाखों की आवाज से परेशानी हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, रात में पटाखों को रोकने के दौरान अज्ञात लोगों के साथ बहस हुई। मंगलवार सुबह बाल मुकुंद का खून से लथपथ शव उसके कमरे में मिला। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की मां ने बताया कि बाल मुकुंद ने विवाद के बाद अज्ञात लोगों को जाने दिया था, लेकिन उन्हें संदेह है कि वही लोग हत्या के पीछे हैं ।पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
