chhattisagrhTrending Now

RAIPUR CRIME NEWS: बदमाशों ने सराफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर किया बेहोश, फिर 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर हुए फरार

RAIPUR CRIME NEWS: रायपुर. राजधानी में शनिवार को लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है. अज्ञात बदमाश सराफा व्यापारी राहुल गोयल के पास रखे लगभग 86 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पूरा घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के सदर बाजार की है. यहां शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स दुकान के व्यापारी के साथ वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम दिया. बंदूक की नोक पर व्यापारी से गेट खोलने को कहा फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया.

86 लाख के जेवरात लूटकर हुए फरार

बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात को लूटकर फरार हो गए. जिसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपए बताई जा रही है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेग खंगाले जा रहे हैं.

Share This: