chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर…दो महिलाओं की मौत, गांव में पसरा मातम

CG NEWS: गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं साथ में बैठी गर्भवती महिला, एक बच्चे समेत 3 लोग बाल-बाल बचे. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. पूरा मामला देवभोग थाना क्ष्ज्ञेत्र के डोहेल गांव का है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर महिलाएं घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी थी. तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 43 वर्षीय डीलेश्वरी दुर्गा और 60 वर्षीय सूरजो बाई 60 साल की मौत हो गई. वहीं साथ में बैठी गर्भवती महिला, एक बच्चे समेत 3 लोग बाल-बाल बचे. गर्भवती बहू अंबिका को तगड़ा झटका लगा है, जिससे पेट में पल रहे 8 माह के गर्भ के प्रभावित होने की आशंका है. घटना के बाद तत्काल एम्बुलेंस सेवा नहीं मिलने से परिजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा ।

रायगढ़ में भी बकरी चराने गए दो युवकों की हुई मौत

रायगढ़ जिले में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है. दो युवक बकरियां चराने के लिए जगंल की ओर गए हुए थे. इस दौरान अचानक बारिश शुरू होने से दोनों महुआ पेड़ के नीचे रुके हुए थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकाश किंडो (19 वर्ष) और लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीन बकरियां भी मर गईं.

Share This: