CG BREAKING : नवा रायपुर में पहली बार डीजी कांफ्रेंस, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

CG BREAKING : First ever DG conference in Naya Raipur, PM Modi and Home Minister Amit Shah to attend
रायपुर, 1 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ पहली बार एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की डीजी कांफ्रेंस आयोजित होगी। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
उद्घाटन और समापन में रहेंगे केंद्रीय नेता
सम्मेलन के पहले दिन, 28 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन समारोह में शिरकत करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दो रात और तीन दिन छत्तीसगढ़ में रुकेंगे और विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा और नई रणनीतियाँ केंद्र में
डीजी कांफ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही नई तकनीक, इंटेलिजेंस शेयरिंग और राज्यों के बीच सुरक्षा समन्वय को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन से कई नई नीतियां और प्रैक्टिसेज सामने आने की उम्मीद है।
नक्सलवाद पर भी फोकस
छत्तीसगढ़ लंबे समय से नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस विषय पर भी विशेष सत्र होगा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सीधे अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा अभियानों को और प्रभावी बनाने पर जोर देंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
डीजी कांफ्रेंस को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा “पहले भी इस तरह की कांफ्रेंस देश के कई राज्यों में हो चुकी है। इसमें सुरक्षा योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा होती है। इस बार छत्तीसगढ़ को मेजबानी का मौका मिला है, जो प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है।”
छत्तीसगढ़ के लिए खास महत्व
विशेषज्ञों का मानना है कि इस सम्मेलन से छत्तीसगढ़ की सुरक्षा और विकास दोनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। नक्सलवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर समन्वय और नई रणनीतियों की जरूरत है, और इस कांफ्रेंस से ठोस पहल होने की उम्मीद है।